शिवपुरी के पिछोर क्षेत्र में रविवार रात एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। नगदेश्वर-छावनी मार्ग पर रात लगभग 10 बजे बारात के चलते रास्ता देने के मुद्दे पर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों गलियों ने पिछोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बारात में रास्ता देने को लेकर हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, भौंती के निवासी राजेन्द्र लोधी रविवार रात अपने मित्रों के साथ बिजासन माता मंदिर के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बारात वहाँ से गुजर रही थी। बारात के कुछ युवकों के साथ रास्ता देने को लेकर नोकझोंक हो गई। राजेन्द्र ने झगड़े से बचते हुए अपनी कार लेकर वहाँ से निकलने का प्रयास किया। उनके अनुसार, बारातियों ने उनका पीछा किया और नगदेश्वर-छावनी रोड पर कार को रुकवाकर उसमें आग लगा दी।
कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। पिछोर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार, दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।