शिवपुरी: जैन समाज ने विवादास्पद Instagram रील के खिलाफ प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के नरवर और मगरौनी के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जैन मंदिर समिति नरवर के अध्यक्ष अतुल जैन अग्रवाल ने बयान दिया कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है और प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए। जैन मिलन समाज मगरौनी के उपाध्यक्ष उमेश जैन ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस विवाद का केंद्र ग्वालियर किले के गोपालचल पर्वत पर भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने बनाए गए एक आपत्तिजनक रील हैं। शिवपुरी जिले की मगरौनी निवासी प्रीति कुशवाह द्वारा बनाए गए इस वीडियो में कुछ युवक भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने जूते-चप्पल पहनकर बैठे दिखाई दे रहे हैं और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इससे जैन समाज में गहरा रोष उत्पन्न हुआ है और समाज ने इसे उनकी धार्मिक आस्था पर गंभीर हमला माना है।

जैन समाज के प्रतिनिधियों ने यह भी उठाया सवाल कि पुरातत्व विभाग की निगरानी में होने के बावजूद इस तरह के वीडियो कैसे बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जैन समाज ने अब एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)