टीकमगढ़ जिले के मोखरा गांव में 25 अप्रैल को दलित युवक की बारात पर पथराव के खिलाफ डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी संगठन ने मंगलवार को करैरा SDM को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस घटना को जातीय भेदभाव का गंभीर मामला माना और आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
जितेंद्र अहिरवार की बारात रिछाई गांव जा रही थी, जब सूर्यपाल परमार के घर के पास एक महिला ने जातिसूचक गालियां दीं एवं बारात पर पथराव किया।
संगठन ने मांग की है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखे और सभी समुदायों के लिए सामाजिक समरसता बनाए रखे।