पिछले 10 दिनों में पुलिस पर तीन बार हमला: वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर हमले, झूमाझटकी और अभद्रता के मामले

Samwad news
0

शिवपुरी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मी खुद ही असुरक्षित हो गए हैं। बीते दस दिनों में पुलिस पर हमला करने के तीन मामले सामने आए हैं।  
शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिनमें एक युवक ने वर्दी में तैनात दो पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर उनकी वर्दी फाड़ दी। दूसरी घटना में एक महिला ने पुलिसकर्मी की गिरेबान पकड़ ली और उसकी निंदा की।  
पहली घटना फिजिकल थाना क्षेत्र की है, जहां युवक ने बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे फोड़ रहे युवक को रोकने पर नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। उसने उनकी वर्दी फाड़ दी। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।  
दूसरी घटना मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई, जहां एक महिला ने पुलिसकर्मी की गिरेबान पकड़ी और गाली-गलौज की। बताया जाता है कि वह महिला किसी मरीज को उपचार दिलाने आई थी, तभी उसकी पत्नी पहुंच गई और विवाद हो गया।  
तीसरी घटना 30 मई की रात देहात थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिसकर्मी मधुर श्रीवास्तव को छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)