शिवपुरी में 17 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, पिता लौटे तो फंदे पर लटकी मिली बेटी

Samwad news
0


शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित झांसी तिराहा क्षेत्र में गुरुवार शाम 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा कुशवाह ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।  

पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता जगमोहन कुशवाह जब घर से बाहर गए थे, उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर में व्यस्त थे। इसी बीच, 17 वर्षीय स्नेहा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब पिता घर लौटे तो बेटी फंदे पर लटकी देख दंग रह गए।  
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआई सुमित शर्मा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)