शिवपुरी: विधवा की जमीन फर्जी आधार से रजिस्ट्री – 20 लाख की जमीन मात्र 5 लाख में बेची, महिला ने दी आत्महत्या की चेतावनी

Samwad news
0


करैरा तहसील निवासी कलावती लोधी ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी कि उनकी जमीन फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से हड़प ली गई है। उनके पति प्राण सिंह लोधी के नाम की जमीन को कुछ लोगों ने महुआखेड़ा की महिला साबो को कलावती बताकर सिर्फ 5 लाख में बेच दिया जबकि जमीन की कीमत 20 लाख है।

फर्जी आधार में साबो की उम्र 40 वर्ष दिखाई गई, जबकि असली कलावती की उम्र 60 से अधिक है। आरोपियों में सब रजिस्ट्रार, दस्तावेज लेखक और वकील भी शामिल बताए जा रहे हैं। कलावती ने पहले भी रिपोर्ट कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आत्महत्या कर लेंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)