शिवपुरी जिले के मोहराई गांव में शनिवार दोपहर एक कुएं में फंसे एक सांड को रविवार दोपहर एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब हरभजन सिंह धाकड़ के खेत के पास बने कुएं में दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने पहले ही अपने स्तर पर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर प्रशासन से मदद मांगी।
प्रशासन के निर्देश पर रविवार को एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से 24 घंटे बाद सांड को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने टीम का धन्यवाद किया और कहा कि समय पर रेस्क्यू न होने पर सांड की जान को खतरा हो सकता था।