शिवपुरी में चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद: एक आरोपी गिरफ्तार, सिद्धेश्वर मेला से की थी पहली चोरी; 6 बसों के काटे चालान

Samwad news
0


शिवपुरी पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है। यह मामला 19 मई 2025 का है, जब जाग्रत गोस्वामी ने थाना फिजीकल में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड से चोरी हो गई थी।  
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में की गई चेकिंग के दौरान करबला के पास संदिग्ध युवक अरविंद रावत को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने माना कि उसने 12 मई की रात को मोटरसाइकिल चोरी की थी और तीन अन्य वाहनों को भी चोरने का स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वाहनों को बाजाघर के पास एक खंडहर में छुपाकर रखा है। पुलिस ने वहां से तीन और मोटरसाइकिलें - हीरो हीरो स्प्लेंडर, हीरो हीरो स्प्लेंडर प्रो और हीरो हीरो एचएफ डीलक्स - बरामद की हैं।  
आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 35(1)(E), 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)