शिवपुरी करैरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने आज ग्राम पंचायत सीहोर में नया पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। इस परियोजना की लागत लगभग 37.50 लाख रुपये है, जिससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।
विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी गांव में आधारभूत सुविधाओं का विकास है। इस नए पंचायत भवन से पंचायत के कार्य और भी सुगम होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।