करैरा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को अचानक हुई बिजली कटौती ने लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया। लगभग 8 घंटे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होने से घर, दुकान और खेतों में कामकाज ठप हो गए। बिना पूर्व सूचना के हुई इस बिजली कटौती से पानी की सप्लाई और ठंडक की सुविधा भी प्रभावित हुई।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल सुधार की मांग की है। विभाग का कहना है कि तकनीकी कारणों से यह समस्या आई है और जल्द ही हल कर दी जाएगी।