शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प: 4 लोग घायल, लाठी-डंडे से हमला, मामला दर्ज

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथरस में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष हुआ। पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने रूप ले लिया और फिर मारपीट में बदल गई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि दोनों पक्षों ने लाठी, डंडे, पत्थर और कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर हमला किया। घायल लोगों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, महेश लोधी (45) पुत्र बाघराज लोधी का अपने दादा के भाई के परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद था। गुरुवार को दोनों पक्षों ने गांव में ही पंचायत बुलाई थी, जिसमें विवादित जमीन को लेकर चर्चा हो रही थी। बातचीत के बीच ही विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि विरोधी पक्ष के सदस्यों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया। महेश लोधी के सिर पर पत्थर मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भतीजे अमर सिंह, जशरथ लोधी, और राजू लोधी को भी बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)