शिवपुरी में कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Samwad news
0
शिवपुरी जिले की नरवर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने नारायणपुर मार्ग पर छापा मारते हुए 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की और एक वांछित आरोपी पंजाब सिंह परमार को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से दो नीली प्लास्टिक केन में शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 13 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। खास बात यह है कि पंजाब सिंह पर पहले से ही पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)