शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 6 बसों पर कार्रवाई की है। इन बसों से 3000 रुपये का चालान वसूला गया। पुलिस ने बताया कि 25 मई 2025 को कठमई तिराहे पर विशेष चेकिंग के दौरान तीन बसों में फर्स्ट एड किट नहीं मिलने पर और तीन अन्य बसों में आग बुझाने के यंत्र का अभाव पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।