शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के पिपारा रोड पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में सोमवार सुबह 11 बजे आग लग गई। गोदाम में रखा सारा कबाड़, पुराने टायर और एक लोडिंग वाहन जलकर राख हो गए।
गोदाम के कर्मचारियों ने सुबह साढ़े 10 बजे आग की सूचना मालिक को दी। मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
7 लाख रुपए का नुकसान हुआ
दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक ने बताया कि इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फायर ब्रिगेड की तेजी से कम क्षेत्र तक फैली आग स्थानीय लोगों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से आग का आस-पास के क्षेत्रों में फैलना रुक गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।