बीते 24 घंटों में शिवपुरी जिले में तीन अलग-अलग हादसों ने तीन जिंदगियां छीन लीं। पहली घटना में भौंती क्षेत्र की एक महिला बाइक से गिरने के बाद घायल हो गई और इलाज के दौरान दम तोड़ गई। दूसरी घटना में डीजे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। तीसरी घटना में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी।
तीनों मामलों में मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।