शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में एक मजदूर के साथ हुई लूट की दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना में, जगतपुर निवासी मजदूर राजू सोनी को, जो सीमेंट की रखवाली के लिए 8 हजार रुपये लेकर खड़ा था, एक अज्ञात युवक ने पैसे छीनकर भाग गया।
घटना के समय, आरोपी ने मजदूर को सड़क पर पैसे गिनने से मना किया और कहा कि, गिनने से पैसे छीनकर भाग सकते हैं। इस पर, आरोपी ने तुरंत ही राजू से पैसे छीन लिए और फरार हो गया।
यह घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में स्पष्ट रूप से बदमाश की पहचान हो रही है। पीड़ित ने तुरंत ही कोलारस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
साथ ही, मंगलवार को ही लोधी मोहल्ला में एक घर के बाहर खड़ी बाइक भी चोरी हो गई, जिसकी भी CCTV फुटेज में तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। चोर ने बिना किसी का ध्यान पाए, बाइक को चुरा लिया।