दिनारा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर अभाविप ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

Samwad news
0
दिनारा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को श्री भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय, दिनारा में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने की मांग को लेकर कुलपति महोदय, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।  

अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिनारा के छात्र-छात्राओं को वर्तमान में परीक्षाएं देने के लिए करैरा स्थित शासकीय महाविद्यालय जाना पड़ता है। इससे विद्यार्थियों को परिवहन की समस्या, समय और धन की बर्बादी, और विशेष रूप से छात्राओं को असुरक्षा जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  

प्रशांत परिहार (नगर अध्यक्ष) एवं पियूष भार्गव (नगर मंत्री) ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय, दिनारा में परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे परीक्षा कक्ष, फर्नीचर और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हैं, जिससे यहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने में कोई बाधा नहीं है।  

अभाविप ने कुलपति से आग्रह किया है कि छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द दिनारा महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता दी जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से कृष्णा सांवला, रितुराज यादव, हर्ष भार्गव, राज गुप्ता, अभिमन्यु यादव, राज यादव, कपिल रैकवार, अभिषेक यादव, राममिलन यादव आदि परिषद कार्यकर्ता एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)