नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी ने की लाखों की चोरी, गिरफ्तार

Samwad news
0


शिवपुरी (देहात थाना)। गौरिस वायो एनर्जी भूसा प्लांट में कार्यरत नीरज विश्वकर्मा ने नौकरी से निकाले जाने के बाद प्लांट के कमरे से 3.50 लाख की चोरी कर दी। फरियादी सोनू राठौर ने पुलिस को बताया कि 5-6 मई की रात मुनीम संजू सिंह चौहान के कमरे का ताला तोड़कर आरोपी ने 2.50 लाख रुपए नकद और 1 लाख के जेवर चुरा लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि नीरज पहले प्लांट में काम करता था और संजू द्वारा निकाले जाने की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर नकदी, जेवर, घटना में प्रयुक्त औजार और बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)