शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद का एक परिवार जो अयोध्या से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहा था, उनकी कार मांगरोल गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। ओवरटेक के दौरान सामने गाय आ जाने से वाहन असंतुलित हो गया और लगभग 8-10 बार पलटने के बाद खंती में जा गिरा।
हादसे में अरुण कश्यप, उनकी पत्नी मल्लिका कश्यप और 19 वर्षीय बेटी चारवी कश्यप को गंभीर चोटें आई हैं। ड्राइवर मुरली कश्यप को हल्की चोटें आईं। मुरली ने बताया कि वे 19 मई को चारवी का जन्मदिन मनाकर अयोध्या से उज्जैन के लिए निकले थे।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हाईवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत देखते हुए अरुण और मल्लिका को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज तथा चारवी को ग्वालियर रेफर किया गया।
इस दौरान एम्बुलेंस पायलट रामकुमार रघुवंशी द्वारा अस्पताल स्टाफ से बहस कराकर चारवी की एमआरआई कराई गई, जिससे अस्पताल में लापरवाही की स्थिति भी उजागर हुई।