ग्राम पंचायत गढ़ीबरोद में नल-जल योजना ठप पड़ी है। ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में जलापूर्ति बंद है और लोग तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत की और ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की। उनका कहना है कि पीएचई विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियां फैल रही हैं।