शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर शाम करीब 4:30 बजे हुआ। पुणे से नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही बस रेलिंग से टकराकर लगभग 200 मीटर तक घिसटती गई और अंत में पलट गई। हादसे में एक युवक की बस के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि करीब 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बस चालक को झपकी आना और अचानक सामने आई गाय थी। चालक ने जैसे ही गाय को बचाने की कोशिश की, बस सीधे सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद बदरवास थाना पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर बुलवाई गई क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया, तब जाकर 35 वर्षीय एक युवक का शव बाहर निकाला जा सका। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
बस में कुल 60 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के निवासी थे जो महाराष्ट्र में काम करते हैं और छुट्टियों में अपने घर लौट रहे थे। सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।