मनपुरा गांव में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, ग्रामीणों ने दी चेतावनी—डॉक्टर दो या सड़क जाम करेंगे

Samwad news
0

पिछोर क्षेत्र के मनपुरा गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर दराज जाना पड़ रहा है।
जनपद सदस्य जगदीश कलावत मंगलवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में इस समस्या को उठाया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर डॉक्टर की नियुक्ति और अन्य सुविधाएं नहीं दी गईं तो वे सड़क जाम या आमरण अनशन जैसे कदम उठाएंगे।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर के अनुसार, मौजूदा डॉक्टर छुट्टी पर हैं और जल्द ही डॉ. अनुराग दंडोतिया को पदस्थ किया गया है, जो शीघ्र कार्यभार संभालेंगे।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने बिजली, सीएम राइज स्कूल की कार्यवाही में देरी और पुलिस चौकी की निष्क्रियता जैसे मुद्दे भी उठाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)