शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन ने शनिवार को मंगलम वात्सल्य गृह आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों के साथ सिद्धेश्वर मेले में भाग लिया। उन्होंने बच्चों को झूले झुलाए, सॉफ्टी और चाट खिलाई, साथ ही उन्हें पसंदीदा खिलौने भी दिए।
विधायक ने कहा कि यह पहल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुझाव पर की गई है, ताकि अनाथ बच्चे कभी अकेलापन महसूस न करें। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखकर सभी ने खुशी जताई।