शिवपुरी में सिंधिया का दौरा, पुल लोकार्पण से लेकर समीक्षा बैठकें शामिल

Samwad news
0

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 और 10 मई को जिले में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
9 मई: पोहरी में 546 लाख की लागत से बने रेपी नदी पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा कोलारस के रिजौदा में सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिलेंगे, नेनागिरि में चौपाल में भाग लेंगे, बरोदिया बिजरौनी की सिंचाई योजना का निरीक्षण करेंगे और खोरोना गांव में शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
10 मई: सिंधिया नक्षत्र गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन, जिला अस्पताल निरीक्षण, कलेक्ट्रेट में दिशा समिति बैठक और प्रेस मीटिंग में शामिल होंगे। साथ ही आईटीआई और माधवराव सिंधिया खेल परिसर में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाम को पिछोर की संनघटा परियोजना का निरीक्षण करने के बाद चंदेरी रवाना होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)