शिवपुरी के करैरा में एक सुनियोजित ब्लैकमेलिंग की साजिश सामने आई है। झांसी निवासी प्रॉपर्टी डीलर पुरुषोत्तम पटैरिया को जमीन दिखाने के बहाने खेत में बुलाकर न केवल डराया-धमकाया गया, बल्कि एक महिला के साथ उसकी जबरन अश्लील वीडियो बनाकर दो लाख रुपए की मांग की गई।
घटना 7 मई की है। आरोपी दयावती लोधी ने टीला तिराहा बुलाकर अपने साथियों अनिल शर्मा व अन्य के साथ मिलकर टीला गांव के खेत में ले जाकर यह हरकत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—अरविंद उर्फ बाबी शर्मा, अनिल शर्मा और राजू जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दयावती लोधी, देवेंद्र लोधी और एक अज्ञात महिला फरार हैं।
पुलिस ने आरोपियों पर BNS की धारा 308(5) के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।