शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज से दुर्व्यवहार, नर्सों पर मारपीट का आरोप; शिकायत के साथ वीडियो भी सौंपा

Samwad news
0
शिवपुरी जिला अस्पताल में एक युवती के साथ नर्सों द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है।
साइंस कॉलेज के पास रहने वाली सानिया ने बताया कि इलाज के दौरान जब उसने नर्स से बोतल चढ़ाने को कहा, तो वह भड़क गईं। आरोप है कि दो नर्सों ने मिलकर उसे धक्का देकर वार्ड से निकाल दिया और मोबाइल छीन लिया। सानिया ने घटना का वीडियो अधिकारियों को सौंपते हुए कलेक्टर, सीएमएचओ और पुलिस को शिकायत भेजी है। उसने उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और मरीज को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)