रविवार को नक्षत्र गार्डन में राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास द्वारा नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। वरिष्ठ पत्रकार राजेश वाधवानी ने कहा कि पहले पत्रकारिता में छह मूल तत्व—उद्यमशीलता, साहस, नैतिकता, देशभक्ति, सर्वमान्यता और विवेकशीलता—थे। अब तकनीक के कारण पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद भार्गव ने नारद जी के कालखंड पर चर्चा की, और कहा कि पहले पत्रकारिता का काम समाज का पथप्रदर्शक था। कार्यक्रम में समाजसेवी रमेशचन्द्र अग्रवाल ने सकारात्मक पत्रकारिता की महत्ता बताई।
कार्यक्रम में 30 साल से अधिक समय से अपने कार्य से समाज की सेवा कर रहे पत्रकारों का सम्मान किया गया। इनमें प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, विपिन शुक्ला, अनुपम शुक्ला, आलोक इंदौइरया, उमेश भारद्वाज, सेमुअल दास, अभय कोचेटा, अशोक अग्रवाल, अतुल गौड़, फरमान अली, परवेज खांन, रंजीत गुप्ता, बृजेश तोमर, विकास पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी आदि शामिल हैं। महिलाओं में पूनम पुरोहित, मणिका शर्मा, आरती जैन, काजल सिकरवार, शुभ्रा शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तोमर ने किया।