शिवपुरी स्थित माधव टाइगर रिजर्व में बाघ MT-5 को नया सैटेलाइट कॉलर पहनाया गया है। पुराने कॉलर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा था। विशेषज्ञों की टीम ने बाघ को निश्चेत कर नया कॉलर लगाया।
यह कॉलर GPS तकनीक पर आधारित है जो बाघ की हर हरकत की सटीक जानकारी वन विभाग को देगा। इस प्रयास से न केवल बाघों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि उनके व्यवहार और मूवमेंट को समझने में भी सहायता मिलेगी।