शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब हर दिन चलेगी: रेलवे ने बढ़ाई सुविधा

Samwad news
0

रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के सभी सात दिन चलती रहेगी। यह नई व्यवस्था 26 मई से लागू होगी।  

पहले यह ट्रेन केवल पांच दिनों में चलती थी। गुना के रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनुराग शर्मा ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उन्होंने गुना क्षेत्र की रेल जरूरतों को लेकर आवाज उठाई थी।  

रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मंजूरी के बाद इस निर्णय को लागू किया गया है। रेलवे बोर्ड ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)