गणेश कॉलोनी में दबंगों का आतंक, आम रास्ता किया बंद, पानी के लिए परेशान हो रहे लोग

Samwad news
0


शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र की गणेश कॉलोनी में दबंगों की मनमानी के चलते आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड नंबर 15 के रहवासी इन दिनों पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं क्योंकि कॉलोनी के एकमात्र बोरवेल तक जाने वाला रास्ता जबरन बंद कर दिया गया है।
मंगलवार को कॉलोनी के संजय, रामप्रसाद, राहुल, रमेश रावत, गोलू, संजय धाकड़ और शिशुपाल सहित दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। लोगों का आरोप है कि कुछ दबंग तत्वों ने आम रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को बोरवेल तक पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है।
परेशान रहवासियों का कहना है कि पूर्व में कई बार इस संबंध में शिकायत दी गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब लोग सीधे कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)