शिवपुरी जिले के मुड़खेड़ा गांव में आदिवासी समुदाय एक नई चुनौती से जूझ रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन से अपनी जमीन पर सुरक्षित रहने की गुहार लगाई।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान बनाकर दिए गए हैं, लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोग उन्हें इस जमीन से जबरन हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
एक कथित ज़मींदार जो खुद को धोलागढ़ का निवासी बताता है और ‘पंडित’ कहलाता है, वह बार-बार गांव में आकर धमकियां देता है। आदिवासियों का कहना है कि वे पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और यह उनकी पुश्तैनी जमीन है।
करीब 70 घरों के लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें बेवजह परेशान करने वालों पर कार्रवाई हो और उनकी ज़मीन की वैधता सुनिश्चित की जाए।