शिवपुरी में स्कूल बसों की जांच में सुरक्षा के कई मानकों की अनदेखी सामने आई है। कई बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं थे। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हुई जांच में मिली।
खास बात यह है कि हैप्पी डेज स्कूल की एक बस में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था, जबकि सेंट चॉर्ल्स और गीता पब्लिक स्कूल की बसों में जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए। इस कार्रवाई के तहत अब तक 202 बसों पर 1,01,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने कहा कि स्कूल संचालकों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।