कूनो नेशनल पार्क से शिवपुरी पहुंचा पांच चीतों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ा खबर आई है। जंगल से निकले पांच चीतों का झुंड गुरुवार सुबह करीब 7 बजे तानपुर गांव में देखा गया। ग्रामीणों ने खेतों में विचरण कर रहे इन जानवरों का वीडियो भी बनाया। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इससे पहले इन चीतों को पोहरी क्षेत्र के आसपास भी देखा गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, चीतों ने गांव के खेतों में घूम-फिरकर लोगों को चौंका दिया है।

गांव के रवि रावत ने बताया कि सुबह उन्होंने अपने खेत में इन जानवरों को देखा। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को दूर करने का प्रयास किया। बाद में, वन विभाग के कर्मचारियों ने इन चीतों को पिपरसमा की दिशा में जाते देखा। विभाग का कहना है कि वह इनकी निगरानी कर रहा है, ताकि जानवरों को सुरक्षित रखा जा सके। अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल के आसपास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

वन विभाग के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने कहा कि वे इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चीतों का यह झुंड पहले पोहरी क्षेत्र में भी देखा गया था। जंगल से निकले इन जानवरों का यह अचानक देखने को मिला है, जो जैव विविधता के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा जारी है। यह रिपोर्ट जंगल और मानव जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ मानव सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)