शिवपुरी। जननी एक्सप्रेस सेवा में अनियमितता का एक और मामला सामने आया है। एक प्रसूता को बिना अनुमति दूसरे ब्लॉक की एंबुलेंस से भेजा गया और चालक ने बदले में 800 रुपये ले लिए। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो के ज़रिए उजागर हुआ।
राजगढ़ निवासी प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे मजबूरी में उन्होंने दूसरे ब्लॉक की एंबुलेंस से संपर्क किया। चालक ने पैसे मांगे और फिर उन्हें गांव छोड़ा। वीडियो वायरल होते ही सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
गंभीर बात यह रही कि नियमों के विरुद्ध ब्लॉक परिवर्तन के बावजूद भोपाल स्थित कंट्रोल रूम तक को एंबुलेंस मूवमेंट की जानकारी नहीं मिल सकी।