शिवपुरी जिले में खरीफ की फसल की तैयारी के दौरान खाद की भारी कमी और वितरण में अव्यवस्था का मामला सामने आया है। जिले के लुधावली केंद्र पर देखा गया कि किसान टोकन पाने के लिए आपस में भिड़ गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह किसानों के बीच मारपीट हो रही है। यह घटना खाद की कमी और बढ़ती हुई भीड़ का परिणाम है। किसानों का कहना है कि वर्षों से चली आ रही खाद की समस्या अब और गंभीर हो गई है। वे समय पर खाद नहीं मिलने से परेशान हैं और अपने खेतों की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था सही तरीके से चल रही है, लेकिन वीडियो और जनता के अनुभव के अनुसार स्थिति अलग ही है। जिला प्रशासन ने कहा कि नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गोदाम प्रभारी मुकेश पाराशर ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ है। लेकिन वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किसानों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें सही समय पर खाद मिले, ताकि वे अपनी फसल की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें। प्रदेश सरकार भी इस मामले में गंभीर है और जल्द समाधान का आश्वासन दे रही है।