शिवपुरी के कोलारस निवासी 72 वर्षीय रिटायर्ड डॉक्टर जगदीश सिंह कुशवाहा ने जनसुनवाई में बताया कि उनके बेटे और बहू ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है। उन्होंने खुद मकान बनवाया और मेडिकल स्टोर भी खोला, लेकिन अब वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं।
उनका कहना है कि बेटे ने उनके जरूरी दस्तावेज भी छीन लिए हैं। एसडीएम कोलारस से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने कलेक्टर से न्याय की मांग की है।