शिवपुरी की भूरी वंशकार ने एसपी से शिकायत कर बताया कि शादी के बाद से ही पति रंजीत वंशकार और ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। उनसे एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग की गई।
11 मई को ससुराल में उनके साथ मारपीट भी हुई। म्याना थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी जान बचाई जा सके।