शिवपुरी के कोलारस रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने स्टेशन मास्टर के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में घुसने के बाद नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना बुधवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कोलारस रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर कमल प्रसाद मीणा, जो राजस्थान के निवासी हैं, वर्तमान में स्टेशन के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हाल में ही राजस्थान गए हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।