शिवपुरी के शांति नगर कॉलोनी में शनिवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और करीब एक लाख रुपये नकद ले गए। मकान मालिक चेतन कबीर अपनी पत्नी के इलाज के लिए ग्वालियर गए थे।
पड़ोसियों ने सूचना दी, जिसके बाद चेतन घर लौटे। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए हैं। पीड़ित ने फिजिकल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।