शिवपुरीः जिले के बैराड़ क्षेत्र में इन दिनों किसान कृषि विभाग की उदासीनता से परेशान हैं। आरोप है कि क्षेत्र में मिल रहा सोयाबीन और ज्वार बाजरा का बीज घटिया और खराब क्वालिटी का है, जो खेतों में अंकुरित ही नहीं हो रहा। इससे किसानों की मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हो गया है। मामले को लेकर किसानों ने बैराड़ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
किसानों का आरोप है कि उन्होंने कस्बे की खाद-बीज दुकानों से सोयाबीन का बीज खरीदा था। लेकिन, जब उन्होंने इसे खेतों में बोया तो करीब 30 प्रतिशत ही बीज अंकुरित हुआ। यही नहीं, कई किसानों ने पशुओं के चारे के लिए ज्वार बाजरा का बीज भी खरीदा, जो बिल्कुल भी अंकुरित नहीं हुआ। कुछ किसानों ने जब बीज की बोरी खोलकर देखी तो उसमें पहले से ही बीज अंकुरित अवस्था में मिले।
बुधवार को किसानों ने जब यह शिकायत दुकानदारों से की तो किसी ने भी बीज की गुणवत्ता को लेकर जवाबदेही नहीं ली। विरोध बढ़ता देख दुकानदार अपनी दुकानों पर ताले डालकर भाग गए। इसके बाद किसानों ने बैराड थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में कृषि विभाग के एसडीओ आरपी पचौरी का कहना है कि वे बैराड़ की सभी खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण करेंगे। यदि किसी दुकान पर घटिया या अंकुरित बीज पाया जाता है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैराड थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया किसानों की शिकायत पर संबंधित दुकानों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी