शिवपुरी: जिले के बैराड़ तहसील में एक वृद्धा के पोस्ट ऑफिस
खाते से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बेरजा गांव की विमला रावत के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 8500 रुपए निकाल लिए। विमला रावत का पोस्ट ऑफिस बैराड़ में खाता है। इस खाते में उन्हें वृद्धा पेंशन और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है। जब उन्होंने अपना खाता चेक कराया तो पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं।
स्टेटमेंट में पैसे निकालने वाले व्यक्ति की पहचान मनोज परिहार, शिवपुरी के रूप में हुई है। विमला का कहना है कि उन्होंने न तो खुद पैसे निकाले हैं और न ही किसी को निकालने का अधिकार दिया है। गरीब परिवार से आने वाली विमला ने अपने बेटे के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने धोखाधड़ी की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई और अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है।