देहरदा गांव के 50 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट: बोले बाढ़ में डूबे थे घर, पटवारी की गलती से नहीं मिली राहत, सिंधिया के नाम सौंपा ज्ञापन

samwad news
0
शिवपुरी: जिले के कोलारस विधानसभा अंतर्गत आने वाले देहरदा सड़क के देहदरा गाँव एक माह पहले बारिश होने के कारण घरों में पानी भर गया था. जिसके कारण उन्हें नुकसान हुआ था जिसकी सहायता राशि न मिलने के चलते आज सभी ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं.

जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा के देहरदा गांव में एक माह पहले भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात निर्मित हो गए थे इसके बाद सभी ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया था. मौके पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव सहित प्रशासन भी पहुंचा था. जिसके बाद पटवारी ने सभी के आधार कार्ड और बैंक की पासबुक ली थी. लेकिन कुछ लोगों को सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है और कुछ लोगों को सहायता राशि नहीं मिली है. जिसके कारण आज 50 ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर से सहायता राशि की मांग की है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पत्र भी लिखा है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)