शिवपुरी जिले मे लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरने और मार्गों के बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस संकट की घड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की टीमें राहत कार्यों में जुट गई हैं।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान ने अनन्तपुर, पचाबली, संगेसर सहित अन्य प्रभावित गांवों का दौरा किया और वहां रहवासियों को फल, बिस्कुट एवं भोजन के पैकेट वितरित किए।
इस दौरान उनके साथ राम भरोशी शर्मा, बालवीर निबोरिया, नवल जाटव, हरिओम राठौर (शिवपुरी), सरपंच खोखर जगदीश सिंह राजावत, पुष्पेंद्र सिंह चौहान एवं आकाश भी मौजूद रहे।
राहत वितरण कार्य कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिन्होंने जिले में प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रखते हुए राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं।