कोलारस। क्षेत्र में बाढ़ से बनी विकट स्थिति के बीच कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव सजाई एवं इमलावदी जरियाई का दौरा किया। जलभराव के कारण सड़कों पर आवागमन बाधित होने के बावजूद वे ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचे और बाढ़ से पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की।
विधायक यादव ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए।
ग्रामीणों ने विधायक की इस सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।