वेंहटा गांव में 15 दिन में तीसरी चोरी की वारदात: सोते हुए परिवार के घर में घुसे चोर, बक्से से नकदी ले भागे

samwad news
0
शिवपुरीः जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के वेंहटा गांव में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बुधवार रात चोरों ने गांव के अरुण सिंह जाट के घर को निशाना बनाया। चोर 35 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित अरुण सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। घर का दूसरा कमरा बंद था और उसमें ताला लगा था। रात में चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। उन्होंने बक्से में रखे 35 हजार रुपए चुरा लिए। इस दौरान किसी आहट से परिवार के सदस्य जाग गए। इससे चोर मौके से भाग निकले।

वेंहटा गांव में पिछले 15 दिनों में यह तीसरी चोरी की वारदात है। इससे पहले चोर अरुण के चाचा देवेंद्र पटेल और गांव के ही सुनील रजक के घर भी चोरी कर चुके हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)