शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वर्ष 2017 से लापता एक महिला को दस्तयाब कर उसकी इच्छानुसार उसके पति को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा लगातार इस मामले में प्रयास किए जा रहे थे। मामला 1 नवम्बर 2017 का है, जब ग्राम बिलोकला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना देहात में दर्ज कराई थी।
गुमइंसान के तहत लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर खोजबीन की और आखिरकार 30 जुलाई 2025 को महिला को दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से शादी की थी। उसके अनुसार, इन वर्षों में उसके साथ कोई घटना नहीं हुई।महिला की इच्छा अनुसार उसे उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, प्रआरक्षक दीपचंद्र, आरक्षक शकील खान, सचेंद्र शर्मा, बदन सिंह, अरुण मेवाफरोस तथा महिला आरक्षक कीर्ती शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।