शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। भारी बारिश और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने वे आज शाम करीब 4 बजे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पचावली और अनंतपुर गांव पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री बाढ़ से प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा देंगे। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से जिले के कई गांवों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री के दौरे से बाढ़ पीड़ितों को राहत और सहायता की उम्मीद जगी है।