अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरजाशंकर गिरफ्तार, इंदार पुलिस ने 315 बोर का कट्टा किया जप्त

samwad news
0
कोलारस -  इन्दार थाना पुलिस ने आरोपी गिरजाशंकर शर्मा के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले में अवैध हथियार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28.09.2025 को  इन्दार थाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खतौरा स्टेडियम के अंदर काला बैग लिये बैठा है जिसके पास अवैध हथियार है, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुंचे तो एक व्यक्ति मुखविर के बताये हुलिये का बैग लिये हुय़े मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम गिरजाशंकर शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 59 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना ईसागढ जिला अशोकनगर का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो जेब में एक जिन्दा राउण्ड व बैग में एक 315 बोर का कट्टा मिला जो अवैध रूप से रखा पाया जाने से आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित पाये जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी थाना ईसागढ क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जो अभी हाल ही में हत्या के अपराध में सजा काट कर आया था, जो कोई अपराध करने की नियत से अवैध हथियार लिये पकडा गया है। 

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड –
1. अप.क्र. 225/1999 354,456 भादवि थाना ईसागढ जिला अशोकनगर
2. अप.क्र. 139/2004 323,294,506 बी,34 भादवि थाना ईसागढ जिला अशोकनगर
3. अप.क्र. 474/2005 427,294,323,506,34 भादवि थाना ईसागढ जिला अशोकनगर
4. अप.क्र.165/2007, 302, 34 भादवि थाना ईसागढ जिला अशोकनगर

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर.वहीद खां, प्रआर.जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. रवि कन्नौजी, आर.आलोक मीना,आर. ब्रजेश भील, आर.नेपालसिंह, आर. नन्दकिशोर की सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)