शिवपुरी: इंदार थाना पुलिस ने कुण्डाई गांव में हुई भैंस चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई दो भैंसों और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, कुण्डाई गांव निवासी चंद्रभान यादव ने अपनी दो भैंसों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनपाल सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी कुण्डाई नीरज पाल उम्र 38 साल निवासी जैन मोहल्ला, बदरवास और राहुल उम्र 20 साल निवासी तताउनी, राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनों भैंसें और चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप गाड़ी भी जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।