नीलगर चौराहे पर बिजली विभाग का पुराना चाबी घर तोड़ा:शिवपुरी में नपा ने अतिक्रमण हटाया; सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत

samwad news
0
शिवपुरी के नीलगर चौराहे पर बिजली विभाग का पुराना चाबी घर मंगलवार रात को तोड़ दिया गया। नगर पालिका की टीम रात 11 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कार्रवाई में इस पुराने भवन को जमींदोज कर दिया गया।

नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी का सबसे व्यस्त मार्ग है। संकरी सड़क के कारण यहां अक्सर जाम लगता था। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी के बाद नगर पालिका ने चाबी घर हटाने की कार्रवाई की।

नगर पालिका अब मलबा हटाकर सड़क का चौड़ीकरण करेगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस कदम से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)